एलविश यादव एक भारतीय यूटूबर हैं जो यूट्यूब से अपनी वीडियो के माध्यम से लोगों को अपने जीवन के बारे में बताते थे यह बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म के विजेता रह चुके हैं ,और यह एक ट्रेंडर भी है.
एलविश यादव को पुलिस ने किया अरेस्ट
एलविश यादव फिर से पुलिस ने गिरफ्तार किया और पुलिस का कहना है एल्विस यादव ने रेव पार्टी की है 14 मार्च को एलविश को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार और यह पुलिस के हिरासत में है और आज भी वकीलों की हड़ताल की वजह से आज मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई है।
और यह भी पता चला है कि एलविश यादव को क्वारंटाइन सेल में अब हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया है, और 17 मार्च को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था और गिरफ्तार करने के कारण यह था कि उन्होंने रेप पार्टी में जहरीले सांप की सप्लाई के मामले में नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
वीडियो फुटेज की जांच जारी
डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को देखा जा रहा है और भी साक्षी जुटाए गए हैं इसके अलावा #एलविश आर्मी की एक सोशल मीडिया पर बद्दी बद्दी गालियां देने का ऑडियो वायरल होने पर कहा है कि सोशल मीडिया की टीम कार्रवाई करेगी।
आपको बता दे सूत्रों के मुताबिक एलविश के फोनों की भी जांच की जा रही है उसके कई राज सामने आ सकते हैं।
एल्विस के ऊपर यह मुकदमा दर्ज हुआ है
एलविश यादव और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच के दौरान धारा 284,289 और 29 एनपीडी एक्ट एल्विस के लिए गले के फासी बनी है।